मुझे
ईश्वर का वरदान हैं मेरे पिता,
मेरे लिए
धूप में छावं है मेरे पिता,
मेरे
वजूद का नाम है मेरे पिता,
मेरी
धड़कन मेरी जान हैं मेरे पिता,
तूफानों
में मेरी कश्ती है मेरे पिता,
वाड़ में
मेरी नाव है मेरे पिता,
दुश्मनों
के आगे मेरी ढाल है मेरे पिता,
मेरे लिए
माफ़ी का सागर है मेरे पिता,
सही
मार्ग बतलाते हैं हरदम मेरे पिता,
मेरे लिए
मेरी जान है मेरे पिता,
क्यूंकि मेरे लिए भगवान् हैं मेरे पिता....